#TikriBorder #KisanAndolan #FarmerProtest<br />Tikri Border से रास्ता खोलने को लेकर Farmer Agree हो गए हैं। फिलहाल यहां से Two Wheelers और Ambulances के लिए रास्ता खोल दिया गया। लेकिन इससे पहले Farmers रास्ता न खोलने पर अड़े हुए थे । सुबह तक तनाव की स्थिति थी। उसके बाद Delhi Police के साथ Farmers की बैठक हुई इसमें कोई सहमति नहीं बन पाई। लेकिन बाद में उनके बीच सहमति बन गई।<br />